निर्भया को इंसाफ / फांसी से 12 घंटे पहले पवन ने ब्लेड से हाथ की नस काटने की कोशिश की, सिर में 8 सेंटीमीटर तक गहरे घाव मिले

निर्भया मामले के चारों दोषियोें को शुक्रवार सुबह करीब पांच बजकर 10 मिनट पर फांसी के तख्त पर ले जाया गया। सेल से निकलते ही चारों के हाथ बांध दिए गए थे। फंदे पर लटकाने के बाद पवन और अक्षय के शरीर कुछ देर तक कांपता रहा, लेकिन विनय और मुकेश के शरीर तुरंत स्थिर हो गए। फांसी के बाद पवन और मुकेश के मुंह से हल्का खून निकला। दो को जल्लाद ने, तो दो को हेड वार्डर ने फांसी दी। आधे घंटे तक फंदे पर लटकने के बाद 5.40 से 5.45 के बीच चारों शवों को नीचे उतारा गया। पोस्टमार्टम करने वाले डीडीयू अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के अध्यक्ष डॉ.बीएन मिश्रा ने बताया कि फांसी देने की स्थिति में न्यूरोजेनिक शॉक से मौत होती है। इसमें सर्वाइकल वटिब्रा टूट जाता है और स्पाइनल कॉड में प्रवेश कर जाता है, इसी वजह से तुरंत मौत हो जाती है। 


दोषी ने आत्महत्या की कोशिश की


फांसी लगने से 12 घंटे पहले निर्भया के दरिंदों में से एक पवन गुप्ता ने आत्महत्या की कोशिश की थी। पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट में पता चला है कि उसने ब्लेड जैसे किसी धारदार हथियार से अपने बाएं हाथ की नसों को चार से पांच जगह काटा था। इसमें से दो-तीन निशान बहुत गहरे हैं और घाव देखकर बहुत ज्यादा खून बहने का अनुमान है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसके सिर के दोनों ओर भी धारदार हथियार से हुए घाव मिले हैं। सिर में एक तरफ दो से तीन सेंटीमीटर और दूसरी तरफ छह से आठ सेंटीमीटर गहरे घाव मिले हैं। पोस्टमार्टम के दौरान घावों को देखने के लिए सिर के बालों को काटा गया। पवन के गले और पेट पर भी जगह-जगह खरोंच के निशान मिले हैं। जेल के सूत्रों ने बताया कि पवन ने आत्महत्या की कोशिश की, तो सुरक्षाकर्मियों ने मुश्किल से उसे काबू में किया। फिर वह मां से मिलने की जिद करने लगा तो फोन पर बात कराई गई। 


मुकेश ने पेटभर खाया था, पेट से चाउमिन निकली
पोस्टमार्टम में पता चला कि मुकेश का पेट भरा हुआ था। गुरुवार रात चाउमिन और कुछ दूसरी चीजें उसने खाईं थी। बाकी तीनों कैदियों के पेट खाली थे। फांसी पर जाते समय वह शांत नजर आया। 


विनय रात भर गिड़गिड़ाता रहा, कपड़े भी नहीं बदले
विनय गुरुवार को लगातार गिड़गिड़ाता रहा। वो रात भर राेया। कह रहा था मुझे मरना नहीं है। फांसी से पहले उसने कपड़े बदलने से भी इनकार कर दिया। उसने कहा-मेरा कुछ सामान है, जो घर भिजवा देना।


अक्षय: खिचड़ी खाई और रातभर जागता रहा
अक्षय भी रातभर सो नहीं सका। वह रात भर सेल में घूमता रहा। वह जेल कर्मचारियों से बार-बार पूछ रहा था कि सुप्रीम कोर्ट का कोई आदेश आया क्या?



Popular posts
कोरोना वॉरियर्स पर हमला / 24 घंटे में पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की 4 घटनाएं; कश्मीर में मेडिकल टीम को अगवा किया, यूपी में अधिकारियों पर पथराव
अयोध्या में कोविड-19 का असर / श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामनवमी पर 34 हजार आई चढ़ोत्तरी, हर साल आठ लाख से ज्यादा आती थी
भोपाल / किराना स्टोर, हाट बाजार और सब्जी मंडी आज खुलेंगेे, कल जनता कर्फ्यू में सब बंद
कोरोना देश में / अब तक 9 हजार 205 मामले: नगालैंड में पहला पॉजिटिव मरीज मिला, 26 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
पूरा कटघोरा सील / तब्लीगी जमात के लोग क्वारेंटाइन के बावजूद दावतों में जाते रहे, बस्ती में लोगों के बीच इसी वजह से बढ़ा खतरा