इंदौर / नाैकरी के विज्ञापन में मोबाइल नंबर ही हो तो वह फर्जी, नहीं करें आवेदन

फर्जी नौकरी के नाम पर होने वाली ठगी से बचने के लिए जिला रोजगार कार्यालय और मॉडल करियर सेंटर में युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें बताया गया कि आवेदक को कंपनी का ई मेल अकाउंट चेक करना चाहिए, अगर ई मेल अकाउंट जीमेल, याहू, रैडिफ या अन्य किसी साधारण डोमेन का है तो उसे सुनिश्चित जरूर करें। सरकारी नौकरी के विज्ञापन आवेदन में जीओवी डॉट इन या अन्य सरकारी ईमेल अकाउंट डोमेन जरूरी है। कंपनी की वेबसाइट और आवेदन पर दी जानकारी की सत्यता परखें। फर्जी कंपनियां ऑफिस लैंडलाइन नंबर का उल्लेख नहीं करती हैं, अगर सिर्फ मोबाइल नंबर दिया हो तो आवेदन नहीं करना चाहिए। 



रोजगार विभाग के अधिकारी पुनीत जैन ने बताया कि किसी भी कंपनी को लैंडलाइन नंबर एक प्रक्रिया के जरिये दिया जाता है, जिससे उसे लेने वाले व्यक्ति की पहचान का पता चलता है। फर्जी विज्ञापन में सरकारी पदों से मिलते-जुलते पदनाम दिए जाते हैं। कोई भी निजी या सरकारी नौकरी सिर्फ आवदेन करके प्राप्त करना मुश्किल है। सबसे पहले उस विज्ञापन के बारे में ऑनलाइन सर्च करना चाहिए, जिससे उसकी वास्तविकता का अनुमान लगाया जा सके।


इस तरह के विज्ञापन से चुरा लेते हैं निजी जानकारी
निजी जानकारी चुराने के लिए भी फर्जी नौकरी के विज्ञापन दिए जाते हैं। आपको अपना आधार नंबर, पैन और अन्य निजी जानकारी सोच- मझकर साझा करना चाहिए।
विज्ञापन में देखना चाहिए कि कंपनी का पता कहां का दर्शाया गया है। उसका कार्यस्थल कहां है। दर्शाया गया बैंक अकाउंट नंबर किस जगह का है व किसके नाम पर है। 


पेमेंट प्रोसेस में लिंक व ओटीपी देकर रिमोट पर ले लेते हैं मोबाइल और कम्प्यूटर को
फर्जी कंपनियां सरकारी विभागों या स्कीमों से मिलते-जुलते नाम दर्शाकर विज्ञापन देती हैं। कुछ ऑनलाइन विज्ञापन में आवेदन प्रक्रिया के तहत पेमेंट प्रोसेस में लिंक व ओटीपी देती हैं। इसके जरिये ठगी करने वाला व्यक्ति या संस्था आपके मोबाइल व कंप्यूटर को रिमोट पर लेकर आपके साथ फाइनेंशियल फ्रॉड कर सकता है। विभाग के प्रभारी उपसंचालक पीएस मंडलोई और पवन गोयल ने बताया कि नौकरी का विज्ञापन फर्जी होने की पुष्टि होने पर अपने सभी मित्रों को भी सूचित करना जरूरी है।



Popular posts
अयोध्या में कोविड-19 का असर / श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामनवमी पर 34 हजार आई चढ़ोत्तरी, हर साल आठ लाख से ज्यादा आती थी
भोपाल / किराना स्टोर, हाट बाजार और सब्जी मंडी आज खुलेंगेे, कल जनता कर्फ्यू में सब बंद
कोरोना देश में / अब तक 9 हजार 205 मामले: नगालैंड में पहला पॉजिटिव मरीज मिला, 26 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
पूरा कटघोरा सील / तब्लीगी जमात के लोग क्वारेंटाइन के बावजूद दावतों में जाते रहे, बस्ती में लोगों के बीच इसी वजह से बढ़ा खतरा
त्तीसगढ़ में 31 केस / कोरबा में तब्लीगी जमाती के संपर्क में आए 2 और संक्रमित; 18 घंटे में 13 नए केस, यहीं से 21 पॉजिटिव