हेल्थ हेल्पलाइन नंबर 104... 2 फरवरी से अब तक यानी 47 दिनों में यहां 1400 से ज्यादा कॉल आ चुके हैं। इनमें से 90 फीसदी कॉलर एक ही सवाल पूछते हैं...सर सर्दी-खांसी हो रही है, कहीं मुझे कोराना वायरस का संक्रमण तो नहीं। इस पर पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर उन्हें समझाते हैं कि साधारण सर्दी-जुकाम कोराना वायरस के लक्षण नहीं हैं। नजदीकी अस्पताल जाकर डॉक्टर से सलाह लें और दवाई खाएं। शुक्रवार को भी 100 में से 90 कॉलर ने यही सवाल पूछा। हेल्थ हेल्पलाइन में एक शिफ्ट में एक डॉक्टर समेत 4 पैरामेडिकल का स्टाफ रहता है। पिछले एक सप्ताह से कॉलर की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है, 7 दिन के भीतर 600 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस को लेकर पूछताछ कर चुके हैं। एक्सपर्ट की टीम लोगों के सवालों का जवाब दे रही है, ताकि उनके मन में किसी प्रकार का डर न रहे।
लोगों के सवाल और एक्सपर्ट के जवाब
मेरे बच्चाें के स्कूल की छुट्टी लग गई हैं। रिश्तेदार दिल्ली में रहते हैं क्या इस समय जाना ठीक होगा?
- चूंकि दिल्ली में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसलिए बहुत जरूरी न हो तो दिल्ली न जाएं। देश के बाहर भी यात्रा न करें।
मुझे सर्दी-जुकाम था, अब मेरी मम्मी को भी हो गया है। क्या ये कोरोना वायरस का संक्रमण तो नहीं हैं?
- ऐसा बिल्कुल नहीं है कि किसी को साधारण सर्दी-जुकाम है तो यह कोरोना का संक्रमण है। मौसम के बदलाव के साथ अक्सर सर्दी-जुकाम लोगों को हो रहा है। इस बारे में डॉक्टर को दिखाएं, जांच कराएं और दवाएं ले, ठीक हो जाएंगे।
क्या मुझे भी कोरोना हो सकता है?
- किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में न आएं, यही कोरोना को बचाव है। साफ-सफाई रखें।
इससे बचने के लिए क्या करें?
- व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखें, खासते व छींकते समय मुंह पर रूमाल या कपड़ा लगाएं, बार-बार साबुन व साफ पानी से हाथों को धोएं, भीड़ वाले स्थानों पर न जाएं।
क्या कोरोना का कोई टीका, इलाज या जांच उपलब्ध है?
- वर्तमान में कोई टीका या इलाज उपलब्ध नहीं है। सुरक्षा व बचाव ही इससे बचने का तरीका है। यदि किसी में सर्दी-खांसी के साथ तेज बुखार व सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण पाए हैं तो उसे तुरंत डाॅक्टर काे दिखाएं।